Communities and Justice

Safer Pathway(सुरक्षा की राह) के बारे में जा

घरेलूएवंपारिवारिकहिंसाक्याहै?

घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा किसी भी घनिष्ठ अथवा पारिवारिक रिश्ते में घटित होने वाले ऐसे व्यवहार को कहते हैं जो हिंसात्मक, डराने-धमकाने वाला, जोर-जबर्दस्ती या नियंत्रण करने वाला व्यवहार है जिसके कारण सम्बंधित व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता है।

घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा घनिष्ठ रिश्तों में घटित हो सकती है, जिनमें शामिल हैं:

  • शादीशुदा या सगाई-बंधन में बंधे जोड़े, वियुक्त (अलग-अलग रहने वाले), तलाकशुदा – चाहे वे दोनों समान लिंग के हों या अलग-अलग
  • डि फेक्टो साथी, चाहे वे दोनों समान लिंग के हों या अलग-अलग
  • सांस्कृतिक या धार्मिक रस्मों के अंतर्गत एक-दूसरे के लिए वचन-प्रदत्त जोड़े
  • डेटिंग करने वाले जोड़े
  • घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा पारिवारिक रिश्तों में भी हो सकती है जिनमें शामिल हैं:
  • रक्त-सम्बंधों से जुड़े व्यक्ति, विवाह या डि फेक्टो भागीदारी, गोद लेने एवं पालने-पोसने पर आधारित सम्बंध
  • भाई-बहन एवं विस्तारित परिवार
  • एबोरिजनल (जनजातीय) एवं टॉरस स्ट्रेट आइलैंडर समुदायों में पारिवारिक रिश्तों का सम्पूर्ण व्यापक दायरा
  • समलैंगिक स्त्री (लेस्बियन), समलैंगिक पुरुष (गे), उभयलिंगी (बाइसेक्सुअल), विपरीतलिंगी (ट्रांज्जेंडर), मध्यलिंगी (इंटरसेक्स) या क्वीयर (LGBTIQ) समुदायों से बने परिवार
  • एक ही घर या एक ही आवासीय सुविधा केंद्र में रहने वाले लोग
  • देखभाल पर निर्भर लोग

घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा किसी पर भी असर डाल सकती है और यह हर समुदाय, सभी संस्कृतियों, सभी आयुवर्ग एवं आय-समूह के लोगों में घटित हो सकती है। फिर भी, घरेलू हिंसा के लिए लिंग सबसे बड़ा जोखिम कारक है। स्त्रियां और उनके बच्चे अपने वर्तमान या भूतपूर्व साथियों के द्वारा घरेलू हिंसा के ज्यादा जोखिम की स्थिति में होते हैं।

निम्नांकित भाषाओं के लिए क्या हम ये लिंक शामिल कर सकते हैं:

घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए, देखें:

Safer Pathwayक्या है?

Safer Pathway, NSW सरकार का एक कार्यक्रम है जो पूरे  NSW में घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा के पीड़ित-उत्तरजीवी व्यक्तियों को सहायता देता है।

Safer Pathwayऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है जिन्होंने  NSW में घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा का अनुभव किया है।

Safer Pathwayके अंतर्गत सम्बंधित सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाएँ मिलकर घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा के दौर से गुजर रहे लोगों की पहचान करने का काम करती हैं, और उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्हें सहायता पेश करती हैं।

यह कैसे काम करता है?

NSW पुलिस को घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा की रिपोर्ट करने के बाद, पुलिस हिंसा के पीड़ित-उत्तरजीवी व्यक्ति को सहायता के लिए एक विशेषज्ञ घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा सेवा के पास भेज देती है।

सहमति प्राप्त होने के बाद अन्य सेवाएं भी Safer Pathwayके पास रेफर कर सकती हैं।

सहायता एवं सहारा देने के लिए, विशेषज्ञ घरेलू हिंसा सहायता का एक कर्मचारी फोन के माध्यम से हिंसा के शिकार उत्तरजीवी व्यक्ति से सम्पर्क करता है।

विशेषज्ञ कर्मचारी सुरक्षा का आकलन करता है, सुरक्षा योजना के साथ सहायता का प्रस्ताव रखता है, और उस व्यक्ति को उपयोगी सहायताओं और सेवाओं से जोड़ता है।

यदि सुरक्षा आकलन के बाद पता चलता है कि पीड़ित-उत्तरजीवी व्यक्ति ‘गंभीर खतरे’ के जोखिम में है तो विशेषज्ञता सेवा उस व्यक्ति को एक सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग के लिए रेफर करेगी।

मुझे Safer Pathwayके पास क्यों रेफर किया गया है?

आपको Safer Pathway के पास इसलिए रेफर किया गया है क्योंकि NSW पुलिस या किसी अन्य सेवा ने यह पहचान की है कि आपने घरेलू या पारिवारिक हिंसा का अनुभव किया है।

Safer Pathwayसहायता कैसे कर सकता है?

Safer Pathwayविशेषज्ञ घरेलू हिंसा सहायता के कर्मचारी निम्नांकित रूपों में आपको मदद दे सकते हैं:

  • आपकी आपबीती सुनकर
  • आपके साथ सुरक्षा आकलन तैयार करके
  • इस बारे में आपको जानकारियां देकर कि क्या सहायता उपलब्ध हो सकती है
  • आपकी जरूरतों के अनुरूप मदद देने में आपको सहायता एवं सेवाओं से जोड़ने में, जिनमें शामिल हैं:
    • रहने-सहने की व्यवस्था या आवास
    • परामर्श
    • आर्थिक सहायता
    • कानूनी सलाह एवं सहायता
    • न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से मदद
    • अन्य उपयोगी सेवाएं एवं सहायताएं

सुरक्षा आकलन क्या होता है?

आपकी सुरक्षा के जोखिम-स्तर को जानना हमारे लिए जरूरी है ताकि हम यह समझ सकें कि हम आपकी मदद कैसे कर सकते हैं। इस कार्य के लिए हम घरेलू हिंसा सुरक्षा आकलन टूल (DVSAT) का उपयोग करते हैं।

NSW पुलिस को घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा की रिपोर्ट करने के बाद, स्थिति को समझने के लिए एक पुलिस अधिकारी DVSAT से आपसे कुछ सवाल पूछेगा। आपसे सम्पर्क करने वाला Safer Pathway सहायताकर्मी भी आपकी सुरक्षा के बारे में सवाल पूछेगा।

ये प्रश्न आपके एवं आपके बच्चे/बच्चों के प्रति जोखिम के स्तर को जांचने के लिए तैयार किए गए हैं।

ये प्रश्न आपसे आपके डर और चिंताओं के बारे में भी पूछते हैं ताकि हम इनका निराकरण करने में मदद कर सकें।

अगर आकलन से यह पता चले कि मैं ‘गंभीर खतरे’ में हूँ तो क्या होगा?

इससे हमें यह पता चलता है कि आपकी सुरक्षा के इर्द-गिर्द गंभीर चिंताजनक बातें हैं। यदि आपका आकलन ‘गंभीर खतरे’ के रूप में किया जाता है तो सहायताकर्मी अगली सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग के लिए रेफरल भेजेगा।

सुरक्षा कार्यवाही मीटिंगक्या है?

सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग अपने स्थानीय क्षेत्र में सरकार एवं गैर-सरकारी सेवा-प्रदाताओं की हर दूसरे सप्ताह होने वाली मीटिंग है।

इस मीटिंग में, सेवा-प्रदाता सम्बंधित सूचनाओं को साझा करेंगे और आपकी सुरक्षा के खतरे को कम करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को तय करेंगे।

सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में कौन भाग लेता है?

सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग का नेतृत्व NSW पुलिस और स्थानीय Safer Pathway की महिलाओं के लिए घरेलू एवं पारिवारिक हिंसा सहायता सेवा के एक सदस्य द्वारा किया जाता है। इन मीटिंग में निम्नांकित संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेते हैं:

  • NSW स्वास्थ्य
  • आवास
  • बाल्य सुरक्षा (चाइल्ड प्रोटेक्शन)
  • शिक्षा
  • सुधारात्मक सेवाएं NSW (Corrective Services NSW)
  • स्थानीय क्षेत्र के प्रमुख प्रासंगिक गैर-सरकारी सेवा-प्रदाता

क्या मुझे भी सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में भाग लेना होगा?

नहीं, आपको और आपके परिवार को मीटिंग में भाग नहीं लेना है।

जिस व्यक्ति ने आपको प्रताड़ित किया है उसे भी नहीं बताया जाएगा कि मीटिंग हो रही है, उसे मीटिंग में भाग नहीं लेने दिया जाएगा और विचार-विमर्श सम्बंधी सूचना तक पहुंच प्रदान नहीं की जाएगी।

ये मीटिंग केवल सेवा-प्रदाताओं के लिए ही रखी जाती हैं।

सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में किस प्रकार की जानकारियां साझा की जाएंगी?

सेवा-प्रदाता द्वारा केवल वही जानकारी साझा की जाएगी जो कि आपके जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर गंभीर खतरे की रोकथाम या उसे कम करने के लिए आवश्यक होगी।

मीटिंग में, आपके और आपके परिवार के खतरे को कम करने में मदद देने के लिए सेवा-प्रदाताओं द्वारा विशेष कार्य-योजना तैयार की जाएगी। मीटिंग के बाद सेवा-प्रदाता इन कार्य-योजनाओं को पूरा करेंगे।

यदि मैं सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में रेफर किया जाना न चाहूं तो?

सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में आपको रेफर किए जाने से पहले, Safer Pathway सहायताकर्मी आपकी सहमति मांगेंगे। यदि आप अपने मुद्दे पर मीटिंग में चर्चा नहीं चाहते/चाहती हैं तो आप उन्हें यह बता सकते/सकती हैं।

लेकिन, यदि यह समझा जाता है कि आप अत्यंत खतरे की स्थिति में हैं तो आपकी सहमति के बिना भी आपको सुरक्षा कार्यवाही मीटिंग में रेफर किया जाएगा। अन्य सेवा-प्रदाताओं के साथ इस सूचना को साझा किए जाने का उद्देश्य आपके जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना है।

Last updated:

31 Aug 2023